मन की व्यथा किस से कहें?
साथियों नमस्कार!
अपने मन की व्यथा नीचे दिये गये ऑनलाइन फार्म के माध्यम से हमें लिखकर भेजें।
कोरोना वाइरस रोग (COVID-19) रुपी वैश्विक महामारी के कारण कई सारे लोग विभिन्न परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कोई शहरों के किसी बन्द कमरे में स्वयं को कैद किये हुए है, कोई पैदल अपने घर की यात्रा में निकल पड़ा है, कोई स्वास्थ्य की परेशानी से जूझ रहा है तो किसी को दवा-दारू नहीं मिल पा रही है, कोई खाद्य सामग्री के आबंटन के बावजूद भी अछूता रह गया है, कोई आर्थिक समस्या से जूझ रहा है, किसी का रोजगार चौपट हो चुका है तो कोई इस उम्मीद में है कि वह कोई नया रोजगार तलाश सके, किसी का विवाह स्थगित हो गया है तो कोई भविष्य की भयावह परिकल्पना को लेकर चिंतित है। किसानों की फसल बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी तूफान के कारण नष्ट हो चुकी हैं तो कहीं कृषि आगतों का पहुंच पाना कठिन हो गया है। दुनिया भर में विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित हो चुकी है।
यदि आप भी इस प्रकार की किसी भी समस्या से जूझ रहे हैं और आपकी बात कोई सुनने वाला नहीं है तो आप अभी अपनी समस्या हमें लिख कर भेज सकते हैं। हम आपके मन की व्यथा को अपनी वेबसाइट baatpahaadki.com के माध्यम से आपकी आवाज बन कर सरकार तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे।
कृपया निम्नवत दिये गये प्रारूप में अपने मन की व्यथा लिखें और ‘Send’ बटन में क्लिक करेंः