कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार का मौका- नाबार्ड की एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम | Agriclinic and Agribusiness Centres Scheme | NABARD
Table of Contents
दोस्तों नमस्कार!
यह आलेख आपके लिए रोजगार की संभावनाओं को लेकर आया है, वह भी कृषि क्षेत्र में। हम आपको आज कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक ऐसी योजना की जानकारी देंगे, जिसमें आपको 44% तक सब्सीडी मिल सकती है।
युवा साथी जो कृषि क्षेत्र से जुड़े व्यवसायों को अपनाना चाहते हैं। वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह आलेख आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए पूरी तरह से जानकारी उपलब्ध करायेगा। तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को आँखरी तक जरूर पढ़ियेगा।
नाबार्ड की एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम का परिचयः
जैसे कि हमने ऊपर आपको बताया कि यह योजना भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है। किन्तु योजना का संचालन नाबार्ड अर्थात राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (National Bank For Agriculture & Rural Development) द्वारा किया जा रहा है।
कृषि से सम्बंधित इन कार्यों के लिए मिलता है ऋणः
इस योजना के तहत नाबार्ड द्वारा डेयरी फार्मिंग, बकरी पालन, कृषि सेवा केन्द्र की स्थापना, गाय व भैंस पालन, लेयर पोल्ट्री फार्मिंग, ब्रायलर पोल्ट्री फार्मिंग, कृषि पर्यटन, पुष्प एवं सब्जी उत्पादन (पालीहाउस निर्माण), फल उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मछली पालन, बर्मी कम्पोस्ट निर्माण, मधुमक्खी पालन, पशु चिकित्सा क्लीनिक खोलने तथा ईमू पालन जैसे कृषि आधारित व्यवसाय करने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है।
योजना के लिए ऋण की सीमा एवं अलग- अलग वर्ग के अनुसार सब्सीडीः
एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम के तहत नाबार्ड द्वारा 20 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत ऋण एवं 5 प्रशिक्षित उद्यमियों के समूह को 1 करोड़ रूपये तक का समूह ऋण (Group project loan) उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को वर्गानुसार 36% से 44% तक अनुदान अर्थात सब्सीडी प्रदान की जाती है।
वर्गानुसार अनुदान अर्थात सब्सीडीः
- महिलाओं, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को परियोजना लागत का – 44%
- उत्तर पूर्व तथा पहाड़ी राज्यों के निवासी लोगों को परियोजना लागत का – 44%
- तथा अन्य सभी सामान्य लोगों को परियोजना लागत का- 36% तक अनुदान प्रदान किया जाता है।
एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम का लाभ लेने के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यताः
नाबार्ड द्वारा संचालित एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम का लाभ लेने के लिए निम्न में से किसी एक योग्यता का होना अनिवार्य है-
- आई.सी.ए.आर. अथवा यू.जी.सी. द्वारा मान्यता प्राप्त केन्द्रीय अथवा राज्य कृषि विश्वविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय से कृषि तथा कृषि से जुड़े बिषयों में स्नातक।
- किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय से कृषि बिषयों में (कम से कम 50% अंकों के साथ) डिप्लोमा अथवा स्नाकोत्तर डिप्लोमा धारक।
- कृषि एवं संबद्ध बिषयों में परास्नातक के साथ जैविक विज्ञान स्नातक।
- यू.जी.सी. द्वारा मान्यता डिग्री पाठ्यक्रमों में कम से कम 60% अंकों के साथ कृषि एवं संबद्ध बिषयों में उत्तीर्ण।
- किसी मान्यता विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. के बाद कृषि एवं संबद्ध बिषयों में 60% से अधिक पाठ्यक्रम सामग्री के साथ डिप्लोमा अथवा परास्नातक डिप्लोमा उत्तीर्ण।
- कृषि विज्ञान बिषय के साथ ही कम से कम 55% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
हमारे यह आलेख भी पढ़िए-
- सब्जी के लिए मटर की वैज्ञानिक खेती कैसे करें?
- रोजमैंरी की खेती करना मुनाफे के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य की चाबी भी है जानिये रोजमैंरी के फायदे
- सघन बागवानी तकनीक से जलवायु परिवर्तन के बाद भी सेब की खेती कैसे करें
एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम का लाभ लेने के लिए आयु सीमाः
नाबार्ड द्वारा संचालित एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम का लाभ लेने के लिए कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 60 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गयी है।
एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम का लाभ लेने वाले उद्यमियों को मिलता है 45 दिन का मुफ्त प्रशिक्षणः
एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम के तहत अपना व्यवसाय करने वाले उद्यमियों को 45 दिन का मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। यह प्रशिक्षण भारत भर में स्थापित चुनिंदा संथानों में दिया जाता है।
इस कोर्स के पाठ्यक्रम में उद्यमशीलता व व्यावसायिक प्रबंधन के साथ-साथ लाभार्थी द्वारा चुने गये क्षेत्रों में कौशल सुधार माडयूल भी सामिल होते हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंः
एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए https://acabcmis.gov.in/ApplicantReg.aspx लिंक पर क्लिक कर आप आवेदन सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजः
- आधार कार्ड
- ई-मेल पता
- अंतिम शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- आवेदक का बैंक विवरण
- आवेदक की पास्पोर्ट साईज फोटोग्राफ
एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम हेतु ऑनलाइन प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेंः
दोस्तों जब आप एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम के लिए आवेदन करेंगे तो आपको एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट की आवश्यकता पड़ेगी। यदि आप इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट को किसी चार्टड एकाउटेंट या वकील से बनवाते हैं तो आपको उन्हें 2 से 3 हजार रूपया देना पड़ता है।
इसका एक बहुत ही आसान समाधान यह है कि आप http://uat.downloadprojectreport.com/VeterinaryClinic.aspx लिंक पर जाकर अपने कार्य का चुनाव करें तथा डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर अपना विवरण भरकर अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम का लाभ लेने के लिए तथा योजना की अधिक जानकारी के लिए आप नाबार्ड के डिस्ट्रिक्ट डेवलपमैंट मैंनेजर DDMs/ DDOs से संपर्क कर सकते हैं। अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट डेवलपमैंट मैंनेजर DDMs/ DDOs का संपर्क नम्बर प्राप्त करने के लिए https://www.nabard.org/contact.aspx?id=6&cid=20 लिंक पर क्लिक करें।
एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम के प्रमुख विशेषतायें PDF में देखें।
तो दोस्तों आपको “एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम” के बारे में दी गई यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताईये।
कृषि, उद्यमिता व कृषि उत्पाद से जुड़ी जानकारी निरंतर प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर स्वयं को रजिस्टर कीजिए एवं हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब कीजिए।
हमारा YouTube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए- Subscribe YouTube
आलेखः