Student अब NIELIT से करें घर बैंठे कम्प्यूटर व अन्य प्रकार के तकनीकी कोर्स | Best Computer and Technical courses from NIELIT
Table of Contents
(पायें 100% सरकारी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट)
दोस्तों नमस्कार,
आज यह लेख हमारे स्टूडेंट और रोजगार की तलास करने वाले दोस्तों के लिए खास होने वाला है। कम्प्यूटर आज की प्राथमिक जरूरत हो गयी है। चाहे उच्च शिक्षा प्राप्त करनी हो या फिर आप नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको पहला सवाल पूछा जाता है क्या आपको कम्प्यूटर आता है?
अब जब आपको कम्प्यूटर चलाना आ भी गया, तो फिर बात आती है कम्प्यूटर सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा होने की। हमसे अधिकतर लोगों के पास पहले तो कम्प्यूटर का प्रमाण पत्र होता ही नहीं है या जो होता भी है वह मान्यता प्राप्त संस्थान का नहीं होता है।
यह इस लिए होता है कि हम अपने आस पास के किसी कम्प्यूटर इंस्ट्यूट में जाकर कम्प्यूटर सीखते हैं। अधिकतर कम्प्यूटर इंस्ट्यूटों के पास सरकारी मान्यता नहीं होती। यह समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक देखने को मिलती है।
जब किसी नौकरी खासकर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं, तो वहाँ इस प्रकार के कम्प्यूटर इंस्ट्यूट से मिला हुआ सर्टिफिकेट मान्य नहीं होता है। ऐसी स्थिति में हम अपनी पात्रता को भी खो देते हैं, और हमारी प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुँचती है।
अब सवाल यह उठता है कि हमें क्या करना चाहिए? हमें कौन से कम्प्यूटर इंस्ट्यूट में दाखिला लेना चाहिए? हमें कौन सा कम्प्यूटर कोर्स चुनना चाहिए? और हमें कम से कम कितनी अवधि का कम्प्यूटर कोर्स करना चाहिए? ताकि वह भविष्य में हमारे काम आये।
आज के लेख में हम इन्हीं सवालों के सही जवाब जानेंगे। इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने लिए सही कोर्स का चुनाव करने के साथ ही गलत कोर्स को करने में लगने वाले समय को भी बचा सकेंगे।
इस आलेख में हम इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रायल, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में स्थापित राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नायलिट अर्थात NIELIT) के बारे में जानकारी देंगे।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नायलिट अर्थात NIELIT) भारत का एक ऐसा अग्रणी कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान है जो अपने प्रशिक्षणार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटर कोर्स संचालित करता है।
आईयें जानते हैं राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नायलिट या NIELIT) के बारे में-
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नायलिट या NIELIT) क्या है?
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रायल, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत स्थापित राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नायलिट या NIELIT) (जिसे पूर्व में डी.ओ.ई.ए.सी.सी. सोसायटी के नाम से भी जाना जाता था) की स्थापना सूचना, इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार पौद्योगिकी के साथ ही संबद्ध क्षेत्र में मानव संसाधन के विकास से संबंधित कार्यकलापों के संचालन के लिए की गई थी।
नायलिट (NIELIT) आई.ई.सी.टी. के क्षेत्र में औपचारिक तथा अनौपचारिक दोनों ही प्रकार के शिक्षण पाठ्यक्रमों का संचालन करती है। इसमें विभिन्न प्रकार के तथा विभिन्न समयावधि के कम्प्यूटर कोर्स संचालित किये जाते हैं।
नायलिट (NIELIT) निम्न प्रकार के कोर्सों का संचालन करता हैः
1. डिजिटल साक्षरता पाठ्यक्रम
2. अनौपचारिक पाठ्यक्रम
3. औपचारिक पाठ्यक्रम
4. लधु अवधि पाठ्यक्रम
नायलिट (NIELIT) के डिजिटल साक्षरता पाठ्यक्रमः
- एसीसी – कंप्यूटर अवधारणाओं में जागरूकता (कोर्स का विवरण देखें)
- बीसीसी – बेसिक कंप्यूटर कोर्स (कोर्स का विवरण देखें)
- सीसीसी – कंप्यूटर अवधारणाओं पर कोर्स (कोर्स का विवरण देखें)
- सीसीसी प्लस – कंप्यूटर अवधारणाओं पर कोर्स (कोर्स का विवरण देखें)
- ईसीसी – विशेषज्ञ कंप्यूटर कोर्स (कोर्स का विवरण देखें)
नायलिट (NIELIT) के अनौपचारिक पाठ्यक्रमः
- ओ लेवल कोर्स (सिलेबस डाउनलोड करें)
- ए लेवल कोर्स (सिलेबस डाउनलोड करें)
- बी लेवल कोर्स (सिलेबस डाउनलोड करें)
- सी लेवल कोर्स (सिलेबस डाउनलोड करें)
- सीएचम ओ लेवल कोर्स (सिलेबस डाउनलोड करें)
- मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन टेक्नोलॉजी – ओ लेवल कोर्स (सिलेबस डाउनलोड करें)
हमारे यह आलेख भी पढ़िए-
- कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार का मौका- नाबार्ड की एग्री क्लीनिक व एग्री बिजनेंस सेन्टर स्कीम
- भारतीय सेना युवाओं के लिए अपार संभावनायें
- MSME या उद्योग आधार पंजीकरण प्रक्रिया और लाभ हिंदी में
नायलिट (NIELIT) के औपचारिक पाठ्यक्रमः
- इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम में पीएचडी
- एंबेडेड सिस्टम में एम.टेक
- इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन और प्रौद्योगिकी में एम.टेक
- वीएलएसआई और एंबेडेड सिस्टम डिज़ाइन में एम.टेक
- इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम इंजीनियरिंग में बीटेक
- एमएससी आईटी
- एमसीए
- बीसीए
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन और रखरखाव
इन कोर्सो की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
नायलिट (NIELIT) के लधु अवधि पाठ्यक्रमः
(A) स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम:
- ऑफिस ऑटोमेशन और सॉफ्ट स्किल्स में सर्टिफिकेट कोर्स
- सर्टिफिकेट कोर्स इन सॉफ्ट स्किल एंड कम्युनिकेटिव इंग्लिश
- वेब डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट कोर्स
- PHP का उपयोग करके उन्नत विकास में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
- डेस्कटॉप प्रकाशन में सर्टिफिकेट कोर्स
- टैली का उपयोग करते हुए वित्तीय लेखा में सर्टिफिकेट कोर्स
- सूचना सुरक्षा और साइबर कानून में सर्टिफिकेट कोर्स
- साइबर फॉरेंसिक में सर्टिफिकेट कोर्स
- साइबर कानून में डिप्लोमा
- सूचना प्रणाली सुरक्षा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
- एडवांस्ड डॉट नेट में सर्टिफिकेट कोर्स
- एएसपी डोट नेट में सर्टिफिकेट कोर्स वीबी डॉट नेट के साथ
- सर्टिफिकेट कोर्स इन एएसपी डॉट सी सी
- एडवांस्ड डॉट नेट एमवीसी में डिप्लोमा
- डॉट नेट टेक्नोलॉजीज में एडवांस्ड डिप्लोमा
- सी भाषा के माध्यम से प्रोग्रामिंग में सर्टिफिकेट कोर्स
- सी ++ में प्रोग्रामिंग में सर्टिफिकेट कोर्स
- कोर जावा में सर्टिफिकेट कोर्स
- एडवांस जावा में सर्टिफिकेट कोर्स
- J2EE में एडवांस्ड डिप्लोमा
- ओरेकल एसक्यूएल और पीएल / एसक्यूएल में सर्टिफिकेट कोर्स
- ओरेकल डीबीए का सर्टिफिकेट कोर्स
- ग्राफिक डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट कोर्स
- ऑडियो और वीडियो संपादन में सर्टिफिकेट कोर्स
- फ्लैश का उपयोग करके 2 डी एनीमेशन में सर्टिफिकेट कोर्स
- इंटरैक्टिव मल्टीमीडिया डेवलपमेंट में डिप्लोमा
- परियोजना के साथ बायोइनफॉरमैटिक्स में सर्टिफिकेट कोर्स
- बायोइनफॉरमैटिक्स में एडवांस्ड डिप्लोमा
- एंड्रॉइड का उपयोग करते हुए मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स
- फोनगैप का उपयोग कर मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स
- यूनिक्स के द्वारा सिस्टम प्रशासन में सर्टिफिकेट कोर्स
- लिनक्स का उपयोग कर सिस्टम प्रशासन में सर्टिफिकेट कोर्स
- सिस्टम सर्वर में सर्टिफिकेट कोर्स सिस्टम सिस्टम का उपयोग कर
- क्लाउड कंप्यूटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स
- लिनक्स, अपाचे, मायएसक्यूएल और पीएचपी में सर्टिफिकेट कोर्स
उक्त कोर्सों का पाठ्यक्रम विवरण देखने एवं कोर्स में रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करें
(B) हार्डवेयर और नेटवर्किंग में अल्पावधि पाठ्यक्रम:
- पीसी हार्डवेयर और नेटवर्किंग में सर्टिफिकेट कोर्स
- नेटवर्क प्रशासन में सर्टिफिकेट कोर्स
- कंप्यूटर अनुप्रयोग और नेटवर्क में डिप्लोमा शासन प्रबंध
- इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की मरम्मत और रखरखाव में सर्टिफिकेट कोर्स
- मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स की मरम्मत और रखरखाव में सर्टिफिकेट कोर्स
- पीसी विधानसभा और रखरखाव में सर्टिफिकेट कोर्स
- मोबाइल मरम्मत और रखरखाव में सर्टिफिकेट कोर्स
- मेडिकल उपकरण की मरम्मत और रखरखाव में उन्नत डिप्लोमा
- माइक्रोकंट्रोलर का उपयोग कर एंबेडेड सिस्टम डिज़ाइन में सर्टिफिकेट कोर्स
- पीआईसी माइक्रोकंट्रोलर का उपयोग कर एंबेडेड सिस्टम डिज़ाइन में सर्टिफिकेट कोर्स
- डीएसपी में सर्टिफिकेट कोर्स डीएनएसपी का इस्तेमाल करते हुए MATLAB
- एआरएम / कॉर्टेक्स माइक्रोकंट्रोलर द्वारा एंबेडेड सिस्टम डिज़ाइन में सर्टिफिकेट कोर्स
- एकीकृत एंबेडेड और वीएलएसआई सिस्टम डिज़ाइन में सर्टिफिकेट कोर्स
- डिजिटल सिग्नल और इमेज प्रोसेसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स
- एंबेडेड सिस्टम डिज़ाइन में पीजी डिप्लोमा
- एम्बेडेड वायरलेस और मोबाइल एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
- वीएलएसआई डिजाइन में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा कोर्स/ एंबेडेड हार्डवेयर डिजाइन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
- एएसआईसी डिजाइन और सत्यापन में पीजी डिप्लोमा
- आटोकैड में सर्टिफिकेट कोर्स
- ANSYS का उपयोग करते हुए परिमित तत्व विश्लेषण में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
- सीएडी, ड्राफ्टिंग और 3 डी मॉडलिंग में सर्टिफिकेट कोर्स
- सीएनसी मशीन टूल्स और एनसी पार्ट प्रोग्रामिंग में सर्टिफिकेट कोर्स
- मास्टरकैम कालीकट में सर्टिफिकेट कोर्स
- सीएडी / सीएएम में एडवांस्ड डिप्लोमा
- पीएलसी / एससीएडीए / डीसीएस इंजीनियर में एडवांस्ड डिप्लोमा
- औद्योगिक स्वचालन प्रणाली डिजाइन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
- सीएडी / सीएएम में पीजी डिप्लोमा
उक्त कोर्सों का पाठ्यक्रम विवरण देखने एवं कोर्स में रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करें
दोस्तों अब तक आपको अंदाजा लग गया होगा कि आप नायलिट (NIELIT) से कितने प्रकार कोर्स कर सकते हैं।
अब आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि, हमें तो नायलिट (NIELIT) के कोर्स करने के लिए किसी बड़े शहर में जाना पड़ेगा या नायलिट (NIELIT) से कम्प्यूटर कोर्स करने में बहुत अधिक फीस लगेगा आदि।
दोस्तों आपको यहाँ बता दें कि, नायलिट (NIELIT) के कुछ कोर्स को करने के लिए आपको किसी खास शहर या स्थान पर जाना पड़ सकता है।
लेकिन जरा रूकियें आपके लिए खुशखबरी यह है कि, नायलिट (NIELIT) के अनौपचारिक एवं डिजिटल साक्षरता पाठ्यक्रमों को आप घर बैठे कर सकते हैं। नायलिट (NIELIT) इन कोर्सों में 2 प्रकार से प्रवेश दिये जाते हैं।
पहला आप किसी नायलिट (NIELIT) से संबद्ध प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से स्वयं को पंजीकृत करा सकते हैं। जिसमें आप नायलिट (NIELIT) के सेन्टर में जाकर प्रेटिकली सीख भी सकते हैं।
दूसरा आप डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते हैं। जिसमें आपको केवल परीक्षा शुल्क देकर परीक्षा देने की सुविधा दी जाती है। प्रशिक्षण आप अपने किसी भी नजदीकी कम्प्यूटर इंस्ट्यूट से प्राप्त कर सकते हैं।
नायलिट (NIELIT) में ऑनलाइन डायरेक्ट एडमिशन के लिए आप https://student.nielit.gov.in/ लिंक पर जाकर Apply Online पर क्लिक कर डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं।
आपको अपना कोर्स चुनना है, एक ऑनलाइन फार्म भरना है और अपनी फीस जमा करनी है तो आपका डायरेक्ट एडमिशन हो गया है।
निर्धारित समय पर आपकी ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसके लिए आपको अपने किसी नजदीकी परीक्षा केन्द्र में जाकर परीक्षा देनी होती है। परीक्षा देने के बाद कुछ ही दिनों में आपको प्रमाण पत्र या डिप्लोमा दे दिया जाता है।
तो दोस्तों आपको “सरकारी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट” प्राप्त करने के बारे में दी गई यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताईये।
कृषि, उद्यमिता व कृषि उत्पाद से जुड़ी जानकारी निरंतर प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर स्वयं को रजिस्टर कीजिए एवं हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब कीजिए।
हमारा YouTube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए- Subscribe YouTube
नोट: आलेख ने दी गयी जानकारी NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार दी गयी है।
आलेखः